महराजगंज: जिले में एक सिपाही की काली करतूत सामने आई है। इस सिपाही का एक वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है, जिसमें सिपाही की काली करतूत साफ नजर आ रही है। ये वीडियो जिले में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें खुलेआम सिपाही रिश्वत लेता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा सवालों के घेरे में है।
सूत्रों की माने तो ये वीडियो कोठीभार थाना क्षेत्र के चिउटहा चौकी के सिपाही का है। तहरीर लिखने के नाम पर सिपाही 100 रूपए की रिश्वत मांगता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के बारे में जब पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई वैसे ही जांच के आदेश दे दिये गये हैं। अगर वायरल हुआ वीडियो सही साबित होता है तो इसकी जरूरी कार्रवाई की जायेगी।

