Site icon Hindi Dynamite News

UPTET की परीक्षा में युवती का दुस्साहस .. एग्जाम के बाद घर ले गयी OMR शीट, दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तर प्रदेश में आयोजित UPTET की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों में बड़ी धांधली देखने को मिली है। परीक्षा केंद्रों में कहीं पेपर सॉल्व करते हुये सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ है तो वहीं एक परीक्षा केंद्र में पेपर के बाद एक युवती अपने साथ OMR शीट की मूल प्रति साथ लेकर चली गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPTET की परीक्षा में युवती का दुस्साहस .. एग्जाम के बाद घर ले गयी OMR शीट, दर्ज हुआ मुकदमा

महराजगंजः घुघुली थाना क्षेत्र के पौहारिया स्थित टीडी मेमोरियल इंटर कॉलेज में आज सुबह की पाली में उत्तर प्रदेश टीईटी-2018 की परीक्षा देने आई छात्रा कुमारी प्रियंका अग्रहरि पुत्री भोला नाथ अग्रहरि जिसका रोल नंबर 5311509875 है। छात्रा का रजिस्ट्रेशन नंबर 5300282220 है। जो कॉलेज के 14 नंबर परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रही थी। इस दौहान वह कार्बन कॉपी में छिपाकर ओएमआर की असली कॉपी अपने साथ लेकर कर चली गई।   

 

 

यह भी पढ़ेंः UPTET की परीक्षा में बड़े सॉल्वर गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़, 6 को दबोचा

बाद में जब सभी परीक्षार्थी परीक्षा देकर उठ गये तो तब ओएमआर की कॉपी का सही मिलान नहीं हो पाया। जिससे परीक्षा अधिकारी सक्ते में आ गये। आनन- फानन में विद्यालय के लेटर पैड पर प्रधानाचार्य ने लड़की के नाम से घुघली थाने में तहरीर देते हुए मुक़दमा पंजीकृत करने की प्रक्रिया अपनायी गयी।

प्रधानाचार्य के तहरीर पर घुघुली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 406/2018 अंतर्गत धारा IPC 3/4 परीक्षा अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

 

Exit mobile version