महराजगंज: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महराजगंज के पंचमुखी शिव धाम, इटहिया शिव मंदिर पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को भांग,धतूरा, बेलपत्र, रोली,चन्दन, दूध, दही, जल आदि से अभिषेक और पूजन कर अपने और परिवार की मंगल कामना के लिए दुआ मांगी।
शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सीओ निचलौल व एसडीएम की देख-रेख में सर्किल से जुड़े थानाध्याक्ष के साथ पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

