Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में सीएम योगी के सख्त तेवर: 11 अफसर निलंबित, 7 के तबादले

महराजगंज में काम में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सीएम योगी ने सख्त तेवर अपनाते हुए 11 अफसरों के निलंबन के आदेश दिये और 7 अधिकारियों का तबादला कर दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में सीएम योगी के सख्त तेवर: 11 अफसर निलंबित, 7 के तबादले

महराजगंज: काम में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ आज सीएम योगी ने सख्त तेवर दिखाये।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने  कार्यों में लापरवाही बरतने पर  11 अधिकारियों  को निलंबित और 7 का तबादला किया। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये और जनता से जुड़े कामों में लापरवाही बरतने पर उन्हें आगे भी सख्त अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी।

निलंबित किये गये ऑफिसरों के नाम

1. एसओ पुरंदपुर विनोद कुमार राय
2. एसओ फरेंदा चंद्रेश यादव 
3. एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव
4. एसडीएम नौतनवा
5. बीडीओ संजय श्रीवास्तव
6. एएओ बेसिक रवि सिंह
7. जिला कृषि अधिकार मोहम्मद मुजम्मिल
8. एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएन ओझा
9. डॉ. अरशद कमाल
10. डॉ. वाजपेयी
11. डॉक्टर ठाकुर शैलेश कुमार सिंह

ट्रांसफर किये गये ऑफिसरों के नाम

1. डीसीएनआरएनएम अशोक कुमार मौर्या
2. प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गायत्री देवी
3. एएमएएसओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह
4. डीएसओ अतिमत तिवारी
5. एसओ पनियारा सुधीर कुमार
6. एसओ श्याम देवरवा श्रीकांत राय
7. एसओ कोठीभार रमाकांत यादव

Exit mobile version