महराजगंज: रात के अंधेरे में मनबढ़ों का आतंक, अनियंत्रित गाड़ी घुसायी मोबाइल की दुकान में, हंगामे के बाद दी धमकी, आरोपी पकड़ से बाहर

कल रात सिनेमा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बलेनो गाड़ी से मनबढ़ों ने जमकर आतंक मचाया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2022, 9:52 AM IST

महराजगंज: बीती रात कुछ मनबढ़ों का आतंक देखने को मिला है। एक बलेनो कार पर सवार कुछ मनबढ़ों ने अपनी अनियंत्रित कार को पहले तो एक मोबाइल की दुकान में घुसा दिया।

इसके बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची तो भी इन मनबढ़ों का हंगामा जारी था। 

हद तो तब हो गयी जब इन मनबढ़ों ने अपनी बलेनो गाड़ी का नंबर प्लेट तक एक्सीडेंट के बाद गाड़ी से उखाड़ कर ले गये ताकि किसी को पता न चल सके कि गाड़ी किसकी है? बताया जा रहा है बलेनो सवारों ने जमकर शराब पी रखी थी।

आसपास के लोगों का कहना है कि इतने से जब इन मनबढ़ों का मन नहीं भरा तो उन्होंने वहीं पर खड़ी परिवहन विभाग की एक टाटा सूमो UP 27 AC 1650 में जमकर तोड़फोड़ की। 

इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है और इन मनबढ़ों पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस मौके पर जरुर पहुंची लेकिन खबर लिखे जाने तक इन मनबढ़ों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है।

Published : 
  • 27 October 2022, 9:52 AM IST

No related posts found.