महराजगंज: सड़क पर खड़े टैंकर में यात्रियों से भरी बस ने मारी जोरदार टक्कर, दर्जनों घायल

महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गाँव के पास सड़क पर खड़े टैंकर में यात्रियों से भरी बस टकरा गई। इस दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2019, 10:40 AM IST

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गाँव के पास शनिवार की रात सड़क पर खड़े टैंकर में यात्रियों से भरी बस टकरा गई। इस दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पाकर पुरंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंच राहत कार्य में लग गयी।

घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। जिसमें से 5 लोंगो की गम्भीर हालत  को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और 3 लोंगो को महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

बता दे कि सोनौली से गोरखपुर की तरफ जा रही सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े टैंकर से जा टकराई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। 

Published : 
  • 28 April 2019, 10:40 AM IST

No related posts found.