Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बालू उतार रहे ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मकान हुआ धराशाई

महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में बालू उतार रहे एक ट्रक को पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक मकान टूट गया और धराशाई हो गया। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये गये हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बालू उतार रहे ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मकान हुआ धराशाई

महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र के बनकटी चौराहे पर बालू उतार रहे एक ट्रक को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक मकान गिर गया। इस हादसे से वहां हड़कंप मच गया और लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गये।

 

जानकारी के मुताबिक फरेंदा क्षेत्र के बनकटी चौराहे पर बदरे आलम निवासी बनकटी की बालू की दुकान है, बालू उतारने के लिये दुकान पर ट्रक खड़ा था। इसी बीच नौतनवा की तरफ से गोरखपुर जा रही ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बगल में शिव शंकर का मकान देखते ही देखते धराशाई हो गयी। हादसे से वहां हड़कंप मच गया।

 

हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Exit mobile version