Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नये साल का जश्न मातम में बदला, निचलौल के 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर घायल

महराजगंज जनपद में गोरखपुर में मार्ग पर सड़क हादसे में निचलौल के तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नये साल का जश्न मातम में बदला, निचलौल के 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर घायल

महराजगंज: नये वर्ष के पहले दिन महराजगंज जिले के निचलौल के लिए बेहद बुरी खबर है। रविवार क सुबह एक परिवार में पसर गया और पूरा नगर शोक में डूब गया है। दरअसल, गोरखपुर में मार्ग पर सड़क हादसे में निचलौल के तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निचलौल नगर के पांच युवक एक वाहन से कहीं घूमने गये थे और जनवरी के पहले दिन को सेलिब्रेट करने के लिए घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गोरखपुर बेलघाट बाईपास पर बाघा गाड़ा के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिससे वाहन में सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई है। वहीं दो लोग घायल हैं।

मृतकों की पहचान अब्दुल अहद, आयुष्मान सिंह व आशीष मद्धेशिया के रूप में हुई है। जबकि युग राजपूत व शिवांश मिश्रा घायल है। जिनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version