Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अवैध और नशीली दवाओं की तस्करी में दवा व्यवसायी समेत तीन गिरफ्तार, ड्रग विभाग की छापेमारी के बाद इस तरह उजागर हुआ मामला

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है, यहां ड्रग विभाग की छापेमारी के बाद अवैध और नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दवा व्यवसायी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अवैध और नशीली दवाओं की तस्करी में दवा व्यवसायी समेत तीन गिरफ्तार, ड्रग विभाग की छापेमारी के बाद इस तरह उजागर हुआ मामला

कोल्हुई (महराजगंज): ड्रग विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कल मंगलवार को जनपद के कोल्हुई कस्बे में एक दवा कारोबारी के मेडिकल स्टोर के साथ ही उसके घर-गांव में छापेमारी की थी। ड्रग विभाग की छापेमारी, पूछताछ और संदिग्ध व प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी के बाद पुलिस ने स्टोर संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अवैध और नशीली दवाओं की तस्करी में मामले में सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 1 लाख 75 हजार रुपये की दवाएं बरामद की गई। 

पुलिस ने अवैध और प्रतिबंधित दवाओं की खरीद-फरोख्त में जिन लोगों के खिलाफ एपआईआर दर्ज की है, उनमें राजा पुरी पुत्र मोहन लाल पुरी, शैलेष तिवारी पुत्र कृष्ण नारायण तिवारी और उपेन्द्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह शामिल हैं।  
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धार, 8, 21 और 23 के अलावा भादंसं 1860 की धारा 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अवैध दवा के मामले में गत दिनों कुछ युवक सोनौली बार्डर पर पकड़े गये थे। इन लोगों को टीम ने अवैध दवा सप्लाई करने के आरोप में पकड़ा था।  इन आरोपियो ने कोल्हुई के एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना कबूल किया था। इन्ही युवकों से मिली सूचना के आधार ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालक के स्टोर और घर पर कल दिन भर छापेमारी की। 

भारी पुलिस फोर्स की तैनाती में की गई छापेमारी के बाद गिरफ्तार लोगों के कब्जे से कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई। 

आरोपियों के पास से Cerejack Injection 02 ML का 1125 एम्पुल, निट्रावेट 10 टेबलेट 6300, टैबिन injection 1 ML का 50 एम्पुल, एशियालामा 0.5 टेबलेट 43800 पीस, फेनॉगन injection 02 ML का 290 पीस, डाइजापाम रैपर 171 ब्लीस्टर, फेनॉर्गन रैपर 167 ब्लीस्टर, सिरप ओनरेक्स 100 एमएल 90 पीस समेत अन्य दवाइयां बरामद की गई। आरोपी इन दवाइयों की खरीद के बिल व दस्तावेज भी नही दिखा सके। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version