महराजगंज: फेरी लगाकर सामान बेचने वालों के घर चोरी..मोबाइल समेत नगदी उड़ा ले गये चोर

महराजगंज के थाना कोल्हुई कस्बे के सोनारी गली में चोरो ने फेरी लगाकर सामान बेचने वालों के घर चोरी की और फ़ोन समेत नगदी उड़ा ले गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2019, 10:25 AM IST

महराजगंज: थाना कोल्हुई कस्बे के सोनारी गली में एक मकान में गुरूवार की रात चोरों ने फेरी लगाकर सामान बेचने वालों के घर चोरी की और मोबाइल समेत नगदी ले उड़े। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर पैदा हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग बाहर से आकर एक मकान को किराए पर लेकर फेरी लगाकर सामान बेचता है। कोल्हुई निवासी मो. असलम के मकान में ये लोग किराये पर रहते है।

कोल्हुई थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई चोरी से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सोनारी गली में पूरी रात पुलिस वालों का पहरा रहता है।

Published : 
  • 29 March 2019, 10:25 AM IST

No related posts found.