Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: एसबीआई मिनी ब्रांच में होती रही चोरी, सोती रही पुलिस

महराजगंज के पनियरा थानाक्षेत्र में पुलिस चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर चोरों ने गांगी बाजार में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया। चोरों के बढ़ते आतंक से व्यापारियों में खासा रोष है, उनका कहना है कि पुलिस चौकी के पास चोरी होने से पुलिस की लापरवाही की पोल भी खुलती है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: एसबीआई मिनी ब्रांच में होती रही चोरी, सोती रही पुलिस

महराजगंज: जिले में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे पुलिस का कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठने लगा है।  पनियरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांगी बाजार में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित जनसेवा केंद्र व एसबीआई मिनी ब्रांच से 30 हजार नगद व एक लेपटॉप, स्केनर मशीन, एक मोबाइल, इन्वर्टर मशीन व फिंगर प्रिंट मशीन लेकर चोर चंपत हो गये। 

चोरी की इस घटना से कारोबारियों समेत स्थानीय लोगों में भारी भय व्यापत है। अपराधियों और चोरों के बढ़ते हौसलों से पुलिस के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। 

पनियारा में इस घटना की जानकारी तब हुई जब आज सुबह अजय यादव व दयानंद यादव  बैंक खोलने गये। चोरों ने बैंक की पीछे का दीवार काट रखी थी। बैंक में कई सामान गायब मिला। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है। 

Exit mobile version