बड़ा खुलासा: अफसर बने लापरवाह तो विवश ग्रामीणों ने निकाला विद्युत आपूर्ति का ये जुगाड़, संकट में घिरे लोगों से अब बिल लेने पहुंच रहा विभाग, जानिये महराजगंज का ये बड़ा मामला

जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई लोगों का जीवन खतरे में है। जब अफसर बिजली आपूर्ति करने में सफल न हो सके तो ग्रामीणों ने खुद ही नया जुगाड़ी इजाद कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2022, 5:55 PM IST

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नगवा में बिजली विभाग की लापरवाही बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रही है। ग्राम सभा नगवा में अभी भी बांस बल्ली के सहारे लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बांस बल्लियों से बिजली आपूर्ति ग्राम के वासियों के लिये खतरे की घंटी बजा रही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस तरफ देखने को तैयार नहीं है। 

ग्राम सभा नगवा के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बिजली विभाग के उदासीनता के चलते बांस बल्ली के सहारे पूरे ग्राम में बिजली की तारें दौड़ रही है। आंधी-तूफान आने के बाद ग्रामीणों को कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। यह जुगाड़ ग्रामीणों के जीवन को कभी भी संकट में डाल सकता है। 

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने फरमान जारी किया कि प्रदेश में सौभाग्य योजना के तहत गांव-गांव हर घर में बिजली पहुंचायी जाये लेकिन धानी फिटर के अन्तर्गत नगंवा ग्राम सभा में लगभग 30 घरों तक विभाग द्वारा ना ही बिजली के पोल पहुंचाये गये है और न ही तार, जिससे ग्रामीणो ने इसका बेड़ा खुद उठाया और अपने खर्चे से बांस बल्ली के सहारे तार पहुंचा कर घर की  विद्युत सप्लाई बहाल करायी।

बांस बल्लियों से विद्युत आपूर्ति होते ही विभागीय अधिकारियों ने बिजली बिल लेना शुरू कर दिया और मीटर भी लगा दिये गये। ग्रामीणो ने बताया कि आये दिन तेज हवा-आंधी और बारिश मे तार टूट जाते है और बांस बल्ली भी टूट जाती है, जिसको बनने मे हफ्तों लग जाते है। यहां के लोगों ने विभागीय लापरवाही के चलते बिजली आपूर्ति के लिये जो जुगाड़ इजात किया, वह ग्रामीणों को संकट में डालने वाली दिखती है। 
 

Published : 
  • 13 April 2022, 5:55 PM IST

No related posts found.