महराजगंज: जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकडेंगवा गांव में शनिवार को उस समय भारी अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों की नजर एक विशालकाय अजगर सांप पर पड़ी। अजगर के कारण गांव में लंबे समय तक दहशत का माहौल रहा। गांव में अजगर की तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: बलिया में दलित छात्र को पीटने वाला शिक्षक निलंबित, जानिये भेदभाव से जुड़ा पूरा मामला
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
एकडेंगवा गांव के लोगों ने बताया एक घर निर्माण के लिए ईट रखी थी, ईंट के बीच अजगर सांप दिखा तो तत्काल वन विभाग को सूचना दे दी गई। विभाग ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेसक्यू किया।

