Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ग्रामीण विकास के उद्देश्यों के लिए निर्मित पंचायत सचिवालय बदहाल स्थिति में, चारों ओर अव्यवस्थाओं का अंबार

ग्रामीण विकास के उद्देश्यों के लिए निर्मित पंचायत सचिवालय ही जब बदहाल स्थिति में हो तो ग्रामीणों के वहा से कैसी सुविधाएं मिल सकती है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ग्रामीण विकास के उद्देश्यों के लिए निर्मित पंचायत सचिवालय बदहाल स्थिति में, चारों ओर अव्यवस्थाओं का अंबार

महराजगंज: सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के उद्देश्यों के लिए निर्मित पंचायत सचिवालय अपनी  बदहाली पर आंसू बहा रहा है लेकिन इसकी सुथ लेने वाला कोई नहीं है। मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के मानिक तालाब ग्राम का है, जहां पंचायत सचिवालय कई अभावों से जूझ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने जब मानिक तालाब ग्राम के पंचायत सचिवालय पहुंची तो कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली। पंचायत सहायक के कमरे में अभी तक कंप्युटर की व्यवस्था तक नहीं हो पाई है। यहां बिजली सप्लाई की सही वयवस्था भी नहीं है। सभागार में कुर्सियां नदारद मिली। सुन्दरीकरण के लिए टाइल्स भी नहीं लगे है।

पंचायत सहायक रमेश से पूछने पर उसने बताया कि कंप्युटर के लिए सेक्रेटरी से बार-बार कहा गया, लेकिन वो टाल मटोल कर रहेहैं। कंप्युटर न होने से ग्रामसभा के कार्यो मे दिक्कत हो रहीं है।

दीवार पर लिखा है कि आप सीसी टीवी कैमरे की नजर में है, लेकिन कहीं भी मौके पर कैमरा लगा नहीं मिला।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें परिवार रजिस्टर की नकल और योजनाओं की जानकारी के लिए ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है। इस बारे में जब सेक्रेटरी पवन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा ट्रांसफर हो गया है। 

पंचायत सचिवालय में 25 कुर्सियां मौजूद होने की बात सामने आई जबकि मौके पर एक कमरे में मात्र 5 कुर्सियां पाई गई। पंचायत सहायक ने कहा कि बाकी कुर्सियां प्रधान अपने घर पर ले गए है। 

मामले मे एडीओ पंचायत प्रमोद यादव को कई बार कॉल किया गया लकिन हर बार की तरह वह इस बार भी अपनी जिम्मेदारियों से बचते प्रतीत हुए। उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Exit mobile version