बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लॉक सभागार में विश्व श्रमिक दिवस के मौके पर मजदूरों को उनके कल्याण के लिये राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मजदूरों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और सौ दिन का कार्य पूर्ण करने वाले मजदूरों को प्रशंसा पत्र दिये गये।
कार्यक्रम अधिकारी बृजमनगंज शशि कान्त ने मजदूरों को पोषण वाटिका, अमृत सरोवर, वृक्षारोपण कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के लिये प्रोत्साहित किया।
बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शशिकांत, सहायक लेखाकार शीतलाल गुप्ता समेत सभी तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। लेकिन मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिये सक्षम अधिकारी वीडियो श्वेता मिश्रा और एसडीओ नदारद रहे, जिसके लेकर सवाल भी उठाये जा रहे हैं।

