महराजगंज: न्याय की देवी भी हैरान, सिस्टम के आंख-कान भी बंद, इंसाफ के लिए 12 वर्षों से घूम रहे बुजुर्ग आशिक अली, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में परसामलिक थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी एक बुजुर्ग इंसाफ की गुहार लिये पिछले 12 साल से अफसरों और सिस्टम के चक्कर काट रहा है लेकिन अब तक उनको न्याय नहीं मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2023, 1:00 PM IST

महराजगंज: जब जनता की सुनवाई करने वाले सिस्टम के आंख-कान ही बंद हो जाए तो न्याय की देवी का हैरान होना लाजनी है। एक बुजुर्ग का दावा है कि वह इंसाफ के लिए 12 वर्षों से अफसरों और तंत्र के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद भी उन्हे अब तक इंसाफ नहीं मिला। कांपते हाथ और लड़खड़ती जुबान के साथ वे हर अफसरों को अपनी समस्या बताते हैं लेकिन अब तक किसी का भी दिल नहीं पसीजा।

परसामलिक थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी बुजुर्ग आशिक अली शनिवार को एक बार फिर नौतनवा सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। उनका कहना है कि रास्ते के विवाद में कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। वे दर्जनों बार अफसरों के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन अधिकारी हर बार आश्वासन देकर उन्हें टाल देते हैं। 

शिवपुर के रहने वाले आशिक अली ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में बताया कि उनका मसला रास्ते के विवाद से संबंधित है। वे इश मामले को लेकर 12 सालों से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं।

आशिक अली ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में दावा किया कि इस मामले में कोर्ट का बेदखली का आदेश भी हो चुका है। फिर भी अधिकारी से लेकर थाने के लोग उन्हें तरह-तरह के बहाने बनाकर दौड़ाते रहते है। आशिक अली ने बताया कि बुढ़ापे की वजह से उन्हें चलने मे भी दिक्कत होती है। फिर भी न्याय पाने की आस में वह हर बार तहसील दिवस का चक्कर लगाकर अफसरों से फ़रियाद करते है। लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता।

Published : 
  • 16 July 2023, 1:00 PM IST

No related posts found.