Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सादगी के साथ मानाया गया मोहर्रम का त्योहार, नहीं निकला ताजिया

सरकारी आदेश और कोरोना संक्रमण के कारण लोगों ने इस बार मोहर्रम को बड़े सादगी के साथ मनाया। इस बार ताजिया और जूलूस नहीं निकाला गया। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सादगी के साथ मानाया गया मोहर्रम का त्योहार, नहीं निकला ताजिया

महराजगंज: इस बार कोरोना के कारण मोहर्रम का त्योहार बड़े सादगी के साथ मानाया गया। लोगों ने घर पर ही इबाबत की और ताजिया जुलूस नहीं निकाला। लोगों ने एक-दूसरे को फोन पर ही मुबारकबाद दी और घरों पर आयोजन के दौरान भी कोरोना नियमों का पालन किया गया।

कोविड-19 के कारण सरकारी आदेश के चलते लोगों ने मोहर्रम पर ताजिया और जूलूस नहीं निकाला। अपने-अपने घरों के सामने ही छोटी ताजिया रखकर इबादत की और फिर करबले में ले जाकर उसे दफन कर दिया गया। 

जनपद में आपसी भाई-चारे का आलम यह रहा कि हिन्दू-मुस्लिम सभी ने यह त्योहार सादगी से मनाया और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।

Exit mobile version