Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र में लकड़ी तस्करों का आतंक, शातिरों ने स्कूल में लगाई सेंध, गिराया सागौन का पेड़, जानिये पूरी घटना

महराजगंज जनपद के कई क्षेत्रों में पिछले कुछ समये लकड़ी तस्करों और चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अफसोस की बात ये है कि वन विभाग पर इन पर लगाम कसने में पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र में लकड़ी तस्करों का आतंक, शातिरों ने स्कूल में लगाई सेंध, गिराया सागौन का पेड़, जानिये पूरी घटना

बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद के कई क्षेत्रों में पिछले कुछ समये लकड़ी तस्करों और चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अज्ञात चोरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सौरहा के विद्यालय कैंपस में शनिवार की रात धावा बोला और अंधेरे का फायदा उठाकर विद्यालय परिसर में स्थित सागौन का पेड़ काटकर गिरा दिया। ये तस्कर पांच-सात बोटा करके लकड़ी को लेकर भागने की फिराक में थे। लेकिन तब तक किसी की आहट सुनकर ये मौके से भाग गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गांव वालों के संज्ञान में यह घटना अगली सुबह रविवार को उस समय आई, जब बगीचे के कटान पर उनकी नजर पड़ी। इसके बाद यह सूचना पूरे गांव में बात फैल गई। 

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसीलदार फरेंदा को दिया। तहसीलदार ने हल्का लेखपाल रामभजन भारती को  मौके पर भेजा। लेखपाल ने सौरहा पहुंचकर कटे हुए पेड़ को पंचायत भवन सौरहा में स्थानीय निवासी तीजू की सुपुर्दगी में रखवा दिया है। विभाग लकड़ी तस्करों को पता लगाने में अब तक सफल नहीं हो सका है।

Exit mobile version