Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के बाद ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन सीज

महराजगंज में प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी अवैध बालू का खनन का काम धड़ल्ले से हो रहा है। पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के बाद ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन सीज

पुरन्दरपुर (महराजगंज): जिले में बालू के अवैध उत्खनन का काम बेरोकटोक जारी है। बालू खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि दिनदहाड़े बालू खनन का अवैध काम बिना किसी के डर के धड़ल्ले से कर रहें हैं। 

छोटी गंडक नदी से सफेद बालू का अवैध खनन का काम जारी

इसी क्रम में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अन्तर्गत मनिक तलाव में अवैध खनन का धंधा फल फूल रहा है। यहां लगातार छोटी गंडक नदी से सफेद बालू का अवैध खनन हो रहा है।

अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

इस बात की भनक मिलते ही नौतनवा तहसीलदार व एसओ पुरंदरपुर मानिक टोला धुसवा पर छापेमारी की। इसके बाद बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को मौके से सीज कर थाने लाई और विधिक करवाई कर रही है।

Exit mobile version