महराजगंज: तहसील दिवस पर जनसमस्याओं के निस्तारण के आदेश

महराजगंज के नौतनवां में आयोजित जनपदस्तरीय तहसील दिवस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा नौतनवां के विधायक अमनमणि त्रिपाठी जनता की समस्याओं से रूबरू हुए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2017, 6:35 PM IST

महराजगंज: नौतनवां में आयोजित जनपदस्तरीय तहसील दिवस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा नौतनवां के विधायक अमनमणि त्रिपाठी जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। इस मौके पर कई जनसमस्याओं का भी निराकरण किया गया। 

विधायक ने क्षेत्र की सभी टूटी सडकों का मरम्मत करने, जर्जर विद्युत तारों व ट्रांसफार्मरों को बदलने, ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने, खराब हैंड पंप को रिबोर करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुचारू रूप से दवा उपलब्ध कराने सहित सैकडों मुद्दों को रखा जनता की तरफ से रखा।  जिलाधिकारी विरेन्द्र सिंह ने समस्याओं के निस्तारण की दिशा में काम करने का आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ में वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान भी मौजूद रहे।

Published : 
  • 3 October 2017, 6:35 PM IST

No related posts found.