महराजगंज: नौतनवां में आयोजित जिलास्तरीय तहसील दिवस में अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने सख्त नाराजगी जतायी है। तहसील दिवस पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी समेत 5 अधिकारियों को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनका वेतन काटा जाये?
जिलाधिकारी ने इस अति महत्पूर्ण बैठक में अनुपस्थित जिन अधिकारियों को नोटिस भेजा है, उनमे बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (एसओसी), अल्पसंख्यक अधिकारी – प्रभात कुमार, विकलांग अधिकारी – रत्नेश सिंह, उपकृषि निबंधक सहकारिता औऱ जिला पिछडा कल्याण अधिकारी – रत्नेश सिंह शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते सभी से जनपद स्तरीय तहसील दिवस पर अनुपस्थित रहने का स्पषटीकरण मांगा है।