Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: डीएम के तेवरों से अधिकारियों में खलबली, तहसील दिवस पर अनुपस्थित 5 अफसरों को नोटिस

जिले में कई ऐसे अधिकारी हैं, जिनका आवास गोरखपुर है और आये दिन अधिकतर मौकों पर ये ऑफिसर अपने ऑफिस से नदारद रहते है। तहसील दिवस जैसे महत्पूर्ण मौके पर भी कई अधिकारी अनुपस्थित थे, जिसको लेकर जिलाधिकारी खासे नाराज है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: डीएम के तेवरों से अधिकारियों में खलबली, तहसील दिवस पर अनुपस्थित 5 अफसरों को नोटिस

महराजगंज: नौतनवां में आयोजित जिलास्तरीय तहसील दिवस में अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने सख्त नाराजगी जतायी है। तहसील दिवस पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी समेत 5 अधिकारियों को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनका वेतन काटा जाये? 

जिलाधिकारी ने इस अति महत्पूर्ण बैठक में अनुपस्थित जिन अधिकारियों को नोटिस भेजा है, उनमे बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (एसओसी), अल्पसंख्यक अधिकारी – प्रभात कुमार, विकलांग अधिकारी – रत्नेश सिंह, उपकृषि निबंधक सहकारिता औऱ जिला पिछडा कल्याण अधिकारी – रत्नेश सिंह शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते सभी से जनपद स्तरीय तहसील दिवस पर अनुपस्थित रहने का स्पषटीकरण मांगा है। 
 

Exit mobile version