महराजगंज: पकड़ी रेंज के भैंसहियां गांव में निजी लगाए गए सागौन के पेड़ को परमिट से ज्यादा कटवाने के दौरान वन विभाग के एसडीओ अनुराग तिवारी रेंजर मोहन सिंह के साथ मय फोर्स छापेमारी करने पहुंचे।
इस दौरान वहां पर 10 पेड़ का परमिट था और 54 पेड़ काटे पाए गए। इस दौरान पेड़ो को जब्त कर जिसने पेड़ कटवाया उसको देख–रेख दे दिया गया है। जुर्माना वसूल करने की प्रक्रिया के दौरान वन विभाग के कर्मी आगे की कार्यवाही में जुट गए है।

