महराजगंज: सदर ब्लॉक के सेक्रेटरी अशोक निगम के खिलाफ आज सदर कोतवाली में एक तहरीर दी गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने स्टेडियम में कराये गए कार्यो के एवज में पैसों का भुगतान नहीं किया हैं। इसे लेकर सदर कोतवाल ने सेक्रेटरी को तलब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी स्टेडियम का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदेश किया कि स्टेडियम में मिट्टी गिरवा दिया जाये। यह जिम्मेदारी सेक्रेटरी अशोक कुमार निगम को सौंपी गई।
सेक्रेटरी ने गबडुआ निवासी इमामुद्दीन पुत्र ऐनुलहक से मिट्टी गिराने को कहा, फिर उसने मिट्टी गिरा दिया। ऐनुलहक का आरोप है कि 300 ट्राली मिट्टी का पैसा आज तक उसे नही मिला। थकहार के उसने सदर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

