Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: श्रीराम की झांकी ने मोहा श्रद्धालुओं का मन, भरत मिलाप देख नगरवासी भावुक, जानिये बृजमनगंज क रामलीला की खास बातें

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज में आयोजित ऐतिहासिक रामलील ने अंत में भरत मिलाप का दृश्य देख हर कोई भावुक हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: श्रीराम की झांकी ने मोहा श्रद्धालुओं का मन, भरत मिलाप देख नगरवासी भावुक, जानिये बृजमनगंज क रामलीला की खास बातें

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज में आयोजित भरत मिलाप मेले में मंगलवार की रात प्रभु श्रीराम की झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह दिया। भरत मिलाप को देख उपस्थित लोग भावुक हो गये और मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम, लक्ष्मण, सीता की जयघोष के साथ यहां हर साल आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का मंचन संपन्न हो गया। 

पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह की उपस्थिति में पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोंचार के उपरांत प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण की झांकी निकाली गयी, जो नगर के विभिन्न चौराहों व गलियों का भ्रमण करते हुए लोगों के दरवाजों तक पहुंची। 

अंग्रेजों के समय से आयोजित होने वाले रामलीला मेले में कस्बें सहित आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने पहुंचकर राम नाम का पान किया और भरत मिलाप के साथ दो दिनों से आयोजित मेले का समापन बुधवार की सुबह हो गया। 

अपने-अपने दरवाजे पर प्रभु श्रीराम जी की झांकी देख लोग भाव विभोर हो उठे। नगरवासियों ने प्रभु श्रीराम का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया और उनकी आरती उतारी। झांकी के साथ पवन पुत्र हनुमान की प्रतिमा भी निकली। 

गाजे बाजे के साथ निकली श्रीराम यात्रा में लोग रात भर थिरकते रहे। रात भर पूरा नगर भक्तिमय रहा।

आयोजित भव्य मेले में दूर- दराज क्षेत्र के लोग मेला देखने आये। मेले में लगा झूला, मिठाई की दुकान व खिलौने व गुब्बारे की दुकानों ने जहां बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित किया वही महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की भी जम कर खरीदारी कर मेला का आनंद उठाया। 

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन, महंत दिवाकर शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, रूपनरायन जायसवाल, नटवर गोयल, ओमप्रकाश जायसवाल, हरिनारायण तिवारी, जनार्दन पांडेय, आर्यन, आस्था, छवि, अनिल जायसवाल, जय प्रकाश गौड सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version