Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बृजमनगंज ब्लॉक में तैनात युवा सेक्रेटरी की संदिग्ध मौत, मई में होनी थी शादी, परिवार-क्षेत्र में कोहराम

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक में तैनात युवा सेक्रेटरी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। सेक्रेटरी की मौत से सभी लोग सकते में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बृजमनगंज ब्लॉक में तैनात युवा सेक्रेटरी की संदिग्ध मौत, मई में होनी थी शादी, परिवार-क्षेत्र में कोहराम

महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक में तैनात 27 वर्षीय सेक्रेटरी कृषमोहन वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार सुबह मौत हो गई। युवा सेक्रेटरी की मौत से जहां परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है वहीं विभागीय लोग भी सकते हैं। मौत को लेकर कई कयास लगाये जा रहे है। हालांकि परिजनों ने हृदयाघात (हॉर्ट अटैक) को मौत का कारण बताया है। डीपीआरओ ने कहा कि सेक्रेटरी की आज सुबह हॉर्ट अटैक से मौत हो हुई। उन्होंने सेक्रेटरी की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख जताया।

डाइनामाइट न्यूज़ के बृजमनगंज संवाददाता के अनुसार सेक्रेटरी कृषमोहन वर्मा मैंनहवा के सोमनगर टोला के निवासी थे। वे इन दिनों बहादुरी बाजार में मकान बनवा के रह रहे थे। परिवार में छह भाइयों में वे चौथे नंबर के भाई थे।  

सेक्रेटरी कृषमोहन वर्मा की 5 मई को शादी थी। इस घटना से पूरा परिवार सहित क्षेत्र के लोग सदमे में है। 

मौत की सूचना के बाज डीपीआरओ यावर अब्बास समेत विभागीय लोग पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे हैं। डीपीआरओ यावर अब्बास ने परिजनों को सांत्वना दी।

डीपीआरओ यावर अब्बास ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि कृषमोहन वर्मा बेहद सज्जन, इमानदार और अनुशासित थे। दुख की इस घड़ी में हम सभी उनके परिवार के साथ है, हम परिवार की पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। 

Exit mobile version