महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव का मतदान जारी

महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान यहां तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2018, 9:53 AM IST

महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान के लिए यहां छात्र और छात्राओं की लंबी कतार लगी हुई हैं।

कालेज परिसर के बाहर कड़ी सुक्षा

वोटिंग के दौरान प्रत्याशियों व मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम के 5 बजे तक चलेगा। 

 

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष के चार तथा उपाध्यक्ष, महामंत्री व संयुक्त मंत्री के दो-दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनके भाग्य का फैसला 1101 मतदाता करेंगे। मतदान के लिए किसी तरह की किसी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए परिसर के अंदर मोबाइल पूरी तरह से बाधित है। मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर बूथों को बांस-बल्ली से बैरिके से घेरा गया है जिससे किसी तरह की कोई अनहोनी न हो। 

Published : 
  • 10 September 2018, 9:53 AM IST

No related posts found.