Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सातवीं की छात्रा बनी एआरटीओ, रोड यूजर्स को सिखाये सड़क सुरक्षा के नियम

महराजगंज की कुछ सड़कों पर लोग उस समय हैरान और दंग रह गये जब एक नन्हीं लड़की एआरटीओ बनकर रोड यूजर्स को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाती नजर आयी। डाइनामाइट न्यूज़ अपनी इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में मिला है आपको उस खुशनसीब लड़की से..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सातवीं की छात्रा बनी एआरटीओ, रोड यूजर्स को सिखाये सड़क सुरक्षा के नियम

महराजगंज: प्रियंका यादव कक्षा सातवीं की छात्रा है और हर रोज स्कूल जाती है लेकिन गुरूवार को प्रियंका को स्कूल के बजाए सड़क पर देखा गया। आप गलत न समझें..दरअसल प्रियंका गुरूवार को सड़क पर एक एआरटीओ के रूप में उतरी थी, जहां वह रोड यूजर्स और वाहन चालकों का जायजा लेने की कोशिश कर रही। प्रियंका को देखकर सभी लोग दंग रह गये।

दरअसल गुरूवार को अंतररार्ष्ट्रीय बालिका दिवस की मौके पर कक्षा सातवीं की प्रियंका यादव को महराजगंज जिले का एआरटीओ बनाया गया। इस दौरान ग्राम नियोजन केन्द्र के आयोजन में प्रियंका के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने शिकारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महराजगंज के वास्तविक एआरटीओ आरसी भारती, एसके अग्रवाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Exit mobile version