महराजगंज: क्षेत्र पंचायत फरेन्दा के ग्राम सभा फरेन्दा बुजुर्ग निवासी रामफल की बीते दिनों मौत हो गई। बताया जाता है कि रामफल एसएसबी 66वाहनीं में पदस्थापित आरक्षी रामफल के पद पर तैनात थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते 4 सितम्बर 2023 की रात में बिजली के न आने के कारण इन्वर्टर की खराबी होने की जानकारी होने पर इन्वर्टर ठीक कर रहे थे। उसी दौरान इन्वर्टर में बिजली उतर जाने से बिजली के झटके से झुलस गए।
आनन-फानन में परिजन निकट के अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा ले आये जहां चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो रहा। रामफल के मौत की खबर आग की तरह फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।
सूचना पाकर फरेन्दा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।