महराजगंज: अवैध तरीके से लकड़ी नेपाल ले जा रहे तस्‍करों को एसएसबी ने पकड़ा

जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में एसएसबी ने पांच लकड़ी तस्‍करों को पकड़ा है। वह अवैध तरीके से साखू की लकड़ी लेकर नेपाल जा रहे थे। एसएसबी ने लकड़ी तस्‍करों को वन विभाग की टीम को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2019, 2:24 PM IST

सोनौली (महराजगंज): जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोनघुसरी गांव के पास की एक सड़क जो सीधे नेपाल जाती है। उसी सड़क के रास्ते जमकर अवैध सामग्री की तस्करी की जाती है।

महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कोनघुसरी गांव की उसी सड़क से जंगल की बेशकीमती साखू की लकडी 6 साइकिलों पर लादकर तस्‍कर नेपाल ले जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें: लकड़ी तस्‍करों पर वन विभाग की शिकंजा, 31 बोटा साखू बरामद

जिसकी सूचना किसी ने भगवानपुर बीओपी को दे दी। सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए भगवानपुर बीओपी के लोग मौके पर आनन-फानन में  निकल पड़े। मौके पर पहुंचे एसएसबी के जवानों ने पांच तस्‍करों को 6 बोटा साखू की लकड़ी और पांच साइकिल के साथ पकड़ लिया। 

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब का खौफ.. पुलिस ने छापेमारी कर कच्‍ची शराब की भट्ठ‍ियों को तोड़ा

एसएसबी टीम ने तस्‍करों की सूचना वन विभाग को भी दे दी थी जिस पर वन विभाग वालों ने मौके पर पहुंचकर सभी को कब्‍जे में ले लिया है। उन पर संबंधति धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। 

Published : 
  • 8 June 2019, 2:24 PM IST

No related posts found.