महरजगंज: नौतनवा और सोनौली बार्डर के थानों के सिपाहियों को सीमा पर ट्रकों की कटिंग करवाना बेहद महंगा साबित पड़ा। एसपी आरपी सिंह ने नौतनवा थाने के 7 और सोनौली थाने के 3 हेड कांस्टेबलों समेत 14 सिपाहियों को इस मामले में लाइन हाजिर कर दिया ।
बार्डर से ट्रकों की कटिंग करवा कर भेजते थे नेपाल, कमाते थे लाखों
पिछले 6 महीने से बार्डर पर पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रकों की कटिंग की शिकायत की खबर एसपी महराजगंज को मिल रही थी। इस पर सक्त कदम उठाते हुए एसपी आरपी सिंह ने कुल 14 हेड कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है।