Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: थानेदार ने छुपाया असली अपराध, झूठे केस में किया आरोपी को गिरफ्तार, एसपी ने थानेदार के खिलाफ लिया ये बड़ा एक्शन

महराजगंज जनपद के एक थानेदार को एक मामले में आरोपी का असली अपराध छुपाने और उसके बदले उसे छूठे केस में फंसाना महंगा पड़ा। एसपी प्रदीप गुप्ता ने सच सामने आने के बाद आरोपी थानेदार के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: थानेदार ने छुपाया असली अपराध, झूठे केस में किया आरोपी को गिरफ्तार, एसपी ने थानेदार के खिलाफ लिया ये बड़ा एक्शन

महराजगंज: कोल्हुई के थानेदार को असली अपराध छुपाने और उसके बदले आरोपी को झूठे केस में फंसाना काफी महंगा पड़ा। मामले का सच उजागर होने के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने आरोपी थानेदार के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। नाराज एसपी प्रदीप गुप्ता ने एसओ कोल्हुई यशवंत चौधरी की लाईन हाजिर कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में भारी हड़कंप मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोन पिपरी गांव में दो दिन पहले प्रतिबंधित गौ मांस की सूचना मिली थी। इस असली मामले को थानेदार ने छुपा दिया और गौ मांस के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ तमंचा बरामदगी की कार्रवाई कर डाली।

कोल्हुई थानदार यशवंत चौधरी लाईन हाजिर

मामले में सच उजागर होने पर नाराज एसपी प्रदीप गुप्ता ने एसओ कोल्हुई यशवंत चौधरी के खिलाफ एक्शन लेते हुए लाईन हाजिर कर डाला। फिलहाल अभी कोल्हुई थाने पर किसी की तैनाती नही हुई है। एसपी के इस कार्यवाही से महकमे में खलबली मची हुई है।  

जानकारी के मुताबिक आरोपी थानेदार ने गांव से एक युवक शाहरुख को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में एक कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिसके बाद नेताओं ने इसको लेकर कोल्हुई थाने पर एसओ द्वारा गलत कार्रवाई करने को लेकर लामबंद हो गए और एसपी से भी मामले में शिकायत की गई थी। मामले की जांच एडिशनल एसपी कर रहे थे। जांच के बाद मामले का सच सामने आने पर आज एसओ कोल्हुई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Exit mobile version