Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: समाधान दिवस पर एसपी ने लगाई पनियरा थानेदार को जमकर फटकार

पनियरा थाना क्षेत्र में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एसपी ने पनियरा थानेदार को जमकर फटकार लगायी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: समाधान दिवस पर एसपी ने लगाई पनियरा थानेदार को जमकर फटकार

महाराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज समाधान दिवस के मौके पर पुलिस कप्तान आरपी सिंह और राजस्व टीम की उपस्थिति में क्षेत्र के कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एसपी ने पनियरा थानेदार को जमकर फटकार लगायी।

पनियरा थाने में एपसी ने आज कुल 7 मामलों को देखा, जिसमें 6 मामले राजस्व से संबधित व एक पुलिस से सम्बंधित था। इनमें से 3 मामलों का निस्तारण थानों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

इस मौके पर पनियरा कानूनगो विजय पांडेय, समीउल्लाह खां, सुनील सिंह व हलके के लेखपाल दीपक पांडेय, सुरेंद्र भारती लालमन व अन्य लोग मौजूद रहे। 
 

Exit mobile version