महराजगंज: पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा रात को महिला थानो का औचक निरिक्षण करने से थानेदारों में हड़कंप मच गया। थाने में साफ-सफाई की कमी और बिजली के उलझे हुए तारों को देखकर एसपी ने सख्त नाराजगी दिखाई और महिला थानेदार शीला यादव को लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगायी।
सूत्रों के अनुसार महिला एसओ की शिकायत के बाद एसपी ने महिला थानो का औचक निरिक्षण किया। एसपी ने इस मौके पर थानों में फाइलों का गहन निरिक्षण किया और थानेदारों को कई सख्त निर्देश भी दिये।
एसपी के साथ सीओ सदर और एएसपी भी मौजूद रहे। एसपी सख्त के तेवरों की पूरी पुलिस महकमे में चर्चा
