महराजगंज से बड़ी खबर: सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने कलेक्ट्रेट में भरी बैठक में ललकारा DRDA के PD को, DM से कहा- निलंबन की हो कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज इस समय आपको महराजगंज की एक बड़ी खबर देने जा रहा है। जिला मुख्यालय में आयोजित एक बड़ी बैठक में सिसवा विधायक प्रेम सागर ने परियोजना निदेशक को जोरदार तरीके से ललकारा और जिलाधिकारी से उनके खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने को कहा। जानिये क्या है वजह

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2021, 5:44 PM IST

महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने परियोजना निदेशक (पीडी) राजकरन पाल को योगी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन कथित लापरवाही और निरंकुशता को लेकर कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने भरी बैठक में जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार को पीडी के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने को कहा। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज की बड़ी खबर, चार भाजपाई विधायकों में से एक की टिकट कटने के प्रबल आसार, भाजपा ने बनायी चुनावी तैयारियों में विपक्ष पर बढ़त 

बैठक में भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल

इस बैठक की अध्यक्षता महराजगंज के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।  

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की तस्वीर भाजपाई मंत्री के साथ वायरल, चर्चाओं का बाजार गर्म 

जिले में विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कई योजनाओं में भारी लापरवाही का मामला सामने आया। जिसके बाद सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने परियोजना निदेशक राजकरन पाल को जमकर लताड़ लगाई। विधायक का कहना था कि ऐसे परियोजना निदेशकों के कारण योगी सरकार की साख और योजनाओं को बट्टा लग रहा है। जनता को कई योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है और जनपद लगातार पिछड़ता जा रहा है। 

विधायक ने डीएम, सीडीओ समेत कई अधिकारियों की मौजूदगी में परियोजना निदेशक राजकरन पाल को लगाई फटकार

परियोजना निदेशक राजकरन पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये क्योंकि ऐसे अफसरों की लापरवाही से योगी सरकार की योजनाओं को बट्टा लग रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी के वित्तीय अधिकार भी पीडी ही संभाले हुए हैं।

विधायक ने कहा- पीडी की लापरवाही से योगी सरकार की योजनाओं और साख को लग रहा बट्टा 

विधायक ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा है कि परियोजना निदेशक (पीडी) योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़ी लापरवाही और निरंकुशता दिखा रहे है इसलिये दिशा की बैठक में मैने जिलाधिकारी से परियोजना निदेशक तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को कहा है। 

इसके साथ ही मैं ग्राम्य विकास मंत्री व ग्राम विकास आयुक्त से दोबारा मांग करता हूं कि महराजगंज के परियोजना निदेशक राजकरन पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ताकि हमारी सरकार की योजनाओं पर जो बट्टा लग रहा है, उसे रोका जा सके।  
 

Published : 
  • 21 August 2021, 5:44 PM IST

No related posts found.