महराजगंज: सिसवा के चंद्रशेखर हत्याकांड में नया मोड़, क्राइम ब्रांच ने कईयों को उठाया

जिले के सिसवा बाजार के चर्चित चन्द्रशेखर मद्धेशिया हत्याकांड का खुलासा नहीं होने के विरोध में व्यापारियों ने गुरुवार को बाजार बंद कर जमकर विरोध जताया। अब तक इस हत्याकांड का खुलासा न होने से लोगों में भारी नाराजगी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2017, 2:50 PM IST

महराजगंज: सिसवा के चर्चित चंद्रशेखर मद्धेशिया हत्याकांड में आज एक नया मोड़ आया है। क्राइम ब्रांच ने इस सनसनीखेज मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठा लिया है। इन लोगों को क्राइम ब्रांच किसी गोपनीय जगह पर पूछताछ के लिए ले गई है। यह एक्सक्लूसिव खबर आप सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज-व्यापारी ने खुद को रिवाल्वर से उड़ाया, मची सनसनी

बाजार बंदी का दृश्य

डाइनामाइट न्यूज़ लगातार चंद्रशेखर हत्याकांड को ट्रैक कर रहा है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जनता के साथ संघर्ष में खड़ा है। 

यह भी पढ़ें: दलित पैंथर कार्यकर्ताओं का तंज- ‘अच्छे दिन आ रहे, बच्चे जान गंवा रहे’

आज हुई सिसवा में जमकर बंदी और विरोध प्रदर्शन

अब तक हत्याकांड का खुलासा न होने पर आक्रोशित लोगों ने आज बाजार बंद करवाया और धरना प्रदर्शन कर पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए। मृतक के आक्रोशित परिजनों के नेतृत्व में सिसवा बाजार के व्यवसायियों ने कस्बा बंद कराने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया औऱ जमकर पुलिस को खरी-खोटी सुनायी। 

यह भी पढ़ें: कानपुर-ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया नायब तहसीलदार को सबक

प्रदर्शन करते व्यापारी

24 अगस्त को हुई हत्या

यह भी पढ़ें: महराजगंज-सेमरा में दो समुदायों में भीषण मारपीट, गांव बना पुलिस छावनी

24 अगस्त की रात्रि में हुई व्यवसायी चंद्रशेखर मद्धेशिया की हत्या कर दी गयी।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, टावर पर चढ़ी लड़की को पुलिस ने उतारा

थानेदार- नही कर पाया खुलासा तो बीच चौराहे पर उतार दूंगा वर्दी

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मोबाइल टावर पर चढ़ी नाबालिग लड़की, पुलिस और ग्रामीणों के छूटे पसीने

इसके बाद थानाध्यक्ष कोठीभार जितेंद्र सिंह ने मौके पर लोगों को समझाते हुए कहा था कि- 'कल तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो, वह अपनी वर्दी इसी चौराहे पर उतार देंगे'।

Published : 
  • 31 August 2017, 2:50 PM IST

No related posts found.