महराजगंज: जनपद के सिसवा कस्बे के एचडीएफसी बैक के सामने गुरुवार की दोपहर श्री श्याम खाटू का जन्मदिन दीपक मद्धेशिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ मखन शर्मा व संत कुमार जालान ने श्याम खाटू के चित्र पर दीप व पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके पश्चात श्याम भक्तों ने अतिशबाजी व प्रसाद बांटकर जयकारे लगाएं जिससे पूरा कस्बा गुजयमान हो उठा।
इस दौरान, दीपक मद्धेशिया, विकास जायसवाल, धीरज सिधानिया, संजय जायसवाल, सरवन सोनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।