Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा बाजार में श्याम खाटू का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

सिसवा कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैक के सामने श्री श्याम खाटू का 306वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा बाजार में श्याम खाटू का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

महराजगंज:  जनपद के सिसवा कस्बे के एचडीएफसी बैक के सामने गुरुवार की दोपहर श्री श्याम खाटू का जन्मदिन दीपक मद्धेशिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ मखन शर्मा व संत कुमार जालान ने श्याम खाटू के चित्र पर दीप व पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके पश्चात श्याम भक्तों ने अतिशबाजी व प्रसाद बांटकर जयकारे लगाएं जिससे पूरा कस्बा गुजयमान हो उठा। 

इस दौरान, दीपक मद्धेशिया, विकास जायसवाल, धीरज सिधानिया, संजय जायसवाल, सरवन सोनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
 

Exit mobile version