महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी एक युवक की खौफनाक करतूत से यहां सनसनी फैली हुई है। कथित तौर पर प्यार में धोखा खाये एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर स्टोन कटर से अपना गला रेत लिया है। महराजगंज निवासी इस युवक ने हैदराबाद में यह खौफनाक कदम उठाया। मामले की जानकारी से हर कोई हैरान है। युवक के पीड़ित परिजन आनन-फानन में हैदराबाद के लिये रवाना हो गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी शैलेष नामक युवक रोजी-रोटी के लिए हैदराबाद गया हुआ था। बताया जाता है कि वहां शैलेष का किसी लड़की से प्रेम संबध था। लेकिन लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी।
शैलेष को जब लड़की का रिश्ता कहीं दूसरी जगह तय होने की जानकारी हुई तो वह इसे सहन नहीं कर पाया। प्यार में कथित तौर पर धोखा खाये शैलेष ने इसके बाद जो कदम उठाया, उससे हर कोई हैरान है।
मंगलवार को शैलेष ने अपने फेसबुक अकाउंट से पहले लड़की की तस्वीर सहित कई पोस्ट किये। इसके बाद वह फेसबुक पर लाइव आया और स्टोन कटर से अपना गला काट लिया। सोशल मीडिया पर जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया।
इस घटना की सूचना जब महराजगंज में रहने वाले शैलेष के परिजनों को मिली तो वे आनन-फानन में हैदराबाद के लिए निकल गए हैं।
बताया जाता है कि युवक ने कथित तौर पर प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए फेसबुक पर लाइव आकर स्टोन कटर से अपना गला रेता। बुरी तरह से जख्मी युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल युवक का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

