महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने आई है। यह एक सिरफिरे ने अपने बच्चे और पत्नी का गला रेतकर किया हत्या कर फरार हो गया है। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज के साथ अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। फिलहाल आरोपी पकड़ से दूर है।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में रहने वाली 40 साल की विजय लक्ष्मी और उसके बच्चे 9 वर्षीय टुकटुक उर्फ सौर मिश्रा को 45 साल के सिरफिरे मनीष मिश्रा ने निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। पत्नी विजय लक्ष्मी और बेटे सौर मिश्रा की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।
इस निर्मम हत्या के मामले में जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बतायी जा रही है। आरोपी अपने बेटे और पत्नी की निर्मम हत्या के बाद फरार है।
खुलासे के लिए एसओजी और स्वाट टीम तत्काल गठित कर दी गई है। आरोपी की धर पकड़ जारी है।