Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जनपद में सरकारी दवा घोटाले, फर्जी अस्पतालों और दलालों पर कार्यवाही को देखिये क्या बोले प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह

महराजगंज जनपद के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिले में चल रहे अवैध हॉस्पिटलों, सरकारी दवा घोटाले और अस्पतालों में हॉबी दलालों को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जनपद में सरकारी दवा घोटाले, फर्जी अस्पतालों और दलालों पर कार्यवाही को देखिये क्या बोले प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह

महराजगंज: प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिले में चल रहे अवैध हॉस्पिटलों, सरकारी दवा घोटाले और अस्पतालों में हॉबी दलालों को लेकर कहा कि इन सभी पर नियंत्रण और सख्त कार्यवाही की जरूरत है। मंत्री ने मामले पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन और अधिकारियों को चेतावनी दे दी है।

बता दें कि सरकारी अस्पताल में मरीजों की निशुल्क दवा को प्राइवेट हॉस्पिटल में बेचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। डीएम सत्येन्द्र कुमार झा खुद जांच की निगरानी करना शुरू कर दिए हैं। जिले में दौरे पर आए प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी कार्यवाही के लिये आला अधिकारियों से सख्त लहजे में चेतावनी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रकरण में मजिस्ट्रेटीयल जांच के अलावा पुलिस, औषधि विभाग के साथ-साथ डीएम के निर्देश के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने एसीएमओ के नेतृत्व में जांच शुरू कर दिया है। एक साथ चार एजेंसियों की जांच ने जिम्मेदारों के होश को उड़ा दिया है। ऐसे-ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं, जो बड़े दवा घोटाले की तरफ इशारा कर रहे हैं। 

कुछ महीने पहले पनियरा के एक निजी हॉस्पिटल में 21 प्रकार के सरकारी दवाएं छापेमारी के दौरान मिलने के बाद जनपद के स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचने के बाद मुकदमें बाजी भी हुई। 

डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों के अनुसार पता चला है कि जिस संदिग्ध फार्मेसिस्ट की तरफ शक की सुई घूम रही है, डीएम ने उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए 4 जगहों पर लेटर लिखा है। यह जानकारी मिलते ही जनपद के स्वास्थय महकमे में खलबली सी मच गई है।

Exit mobile version