Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पीएम आवास के लिये सेक्रेटरी और प्रधान ने मांगी रिश्वत, घूस न देने पर कटा नाम, जानिये मामले में ये बड़ा अपडेट

प्रधानमंत्री आवास योजना को भी भ्रष्टाचार की नजर लग गई है। महराजगंज जनपद में 20 हजार की रिश्वत ने देने पर पात्र लाभार्थी का नाम सूची से काट दिया गया। पीड़िता ने अब डीएम के पास गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पीएम आवास के लिये सेक्रेटरी और प्रधान ने मांगी रिश्वत, घूस न देने पर कटा नाम, जानिये मामले में ये बड़ा अपडेट

महराजगंज: गरीबों के लिये देश में चल रही पीएम आवास योजना भी भ्रष्टाचार से अछूती नहीं रह सकी। गांवों में पीएम आवास को लेकर इन दिनों जबरदस्त खेल खेला जा रहा है। अब एक ताजा मामला सामने आया है, इस मामले में पात्र लाभार्थी का नाम लिस्ट से केवल इसलिये काट दिया गया क्योंकि वह प्रधान और  सेक्रेटरी के मांगी गई रिश्वत नहीं दे सकी। अब पीड़िता ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ताजा मामला जनपद के मिठौरा ब्लॉक के करौता गांव का है। यहां की पीड़िता ज्ञानति देवी ने आज डीएम दरबार में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर आवास के बदले 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगने और घूस नहीं देने पर लिस्ट से नाम ही कटवाने की शिकायत की।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि उसका नाम भी आवास योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर था। वह पात्र भी है। लेकिन सेक्रेटरी और प्रधान ने उससे इसके बदले 20 हजार रुपये मांग, जिसे वह नहीं दे सकी। पीड़िता का आरोप है कि रिश्वत की रकम नहीं दे पाने के कारण उसका नाम लिस्ट से कटवा दिया गया। 

अब देखने वाली बात यह होगी की पीड़िता ज्ञानति देवी की शिकायत पर जिलाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं? 

Exit mobile version