Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पॉलीथीन के खिलाफ एसडीएम और कोतवाल ने मारा छापा, दुकानदारों में मचा हड़कंप

प्रदेश सरकार के पॉलीथीन उपयोग बंद कराने के फैसले को अमली जामा पहनाने के लिए सदर एसडीएम मदन कुमार और सदर कोतवाल रामदवन मौर्या के नेतृत्व में जगह-जगह छापेमारी की गयी। जिसे लेकर दुकानदारों में हड़कम्प मचा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पॉलीथीन के खिलाफ एसडीएम और कोतवाल ने मारा छापा, दुकानदारों में मचा हड़कंप

महराजगंज: बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए गत 15 जुलाई से  प्रदेश में अवैध प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। सूबे के मुखिया सीएम योगी ने इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

 

 

मुख्यमंत्री के इस फैसले के अनुपालन में सदर एसडीएम मदन कुमार और कोतवाल रामदवन मौर्या ने घुघली सहित इर्द गिर्द के छोटे बड़े चौराहे पर जम कर छापेमारी की। हलाँकि उन्हें कुछ हाथ नही लगा। इससे दुकानदारों में हडकम्प मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात चीत के दौरान एसडीएम मदन कुमार ने कहा कि दुकानदार पहले से ही सतर्क थे। वे या तो अवैध प्लास्टिक दुकानों से बाहर कही छिपा दिए थे या फिर हड़कम्प के असर से इस्तेमाल करना ही बंद कर दिए हैं।
 

Exit mobile version