Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा में सरेबाजार अराजकता, ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजर को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

यूपी के महराजंगज जनपद के नौतनवा क्षेत्र में सरेबाजार ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजर को बेरहमी से पीटा गया है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा में सरेबाजार अराजकता, ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजर को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

नौतनवा (महराजगंज): महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में कस्टम कार्यालय के बगल में संचालित एक ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजर को दफ्तर में घुस कर बेरहमी से पीटा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा कस्बे में स्थित बजरंग इंटरप्राइजेज की ट्रेडिंग कंपनी में गंगा पाठक मैनेजर के पद पर काम करते हैं। शनिवार को दोपहर दफ्तर जैसे ही पहुंचे की पहले से ही खड़े लोगों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया और सड़क पर गिराकर लात-घूसों से जमकर पीटा गया। बीच बचाव करने आए लोगों से भी धक्का मुक्की की गई है।

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने दो लोगो को उठाया भी है।

Exit mobile version