महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांवों में स्वच्छता अभियान को लगा ग्रहण, सामुदायिक शौचालयों में कहीं गंदगी का अंबार तो कहीं खुल नहीं रहे ताले

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांवों में स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है। यहां के सामुदायिक शौचालयों में कहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ है तो कहीं ताले खुल नहीं रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2023, 4:38 PM IST

अड्डा बाजार (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक में स्वच्छता अभियान के साथ जिम्मेदारों द्वारा जमकर मज़ाक किया जा रहा है। यहां के सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई के नाम पर सरकारी फंड तो मिल रहा है लेकिन ब्लॉक के कई गांवों के सामुदायिक शौचालयों में गंदगी का अंबार है तो कई जगह ताले ही नहीं खुल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लक्ष्मीपुर ब्लॉक के रामनगर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय गंदगी से बजबजा रहा है। बाहर से चकाचक दिखने वाले सामुदायिक शौचालय के भीतर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसी ही स्थिति ब्लॉक के हनुमानगाढ़ीया गांव का है जहां के सामुदायिक शौचालय मे बिजली का कनेक्शन ही नहीं है, जिससे टोटी में पानी ही नहीं है। चारों ओर गंदगी फैली हुई है। नल खराब पड़े है।

इनके संचालन व रखरखाव के लिए सरकार की तरफ से स्वयं सहायता समूह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें प्रतिमाह ₹6 हजार का भुगतान भी किया जा रहा है। लेकिन यहां स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है। 

ऐसी स्थिति ब्लॉक के जंगल गुलहरिया, हरमंदिर कला, भोतहा, पिपरहवा, कर महवा खुर्द, समरधीरा,  खालिकगढ, बरगदवा मधुबनी, धूसवा कला, बैरवा, सेमरहवा, समेत तीन दर्जन से अधिक गांवो की है। सामुदायिक शौचालयों का बुरा हाल है। जिससे ब्लॉक के जिम्मेदार भलीभाँति परिचित है लेकिन मलाई काटने के चक्कर में वास्तविकता से अनजान बने हुए है।

Published : 
  • 13 June 2023, 4:38 PM IST

No related posts found.