महराजगंज: प्रदेश में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी को लेकर सपाइयों ने खोला मोर्चा

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कलेक्‍ट्रेट पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा प्रदेश में महिलाओं पर लगातार अत्‍याचार हो रहा है लेकिन सरकार कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



महराजगंज: समाजवाद‍ी कार्यकर्ताओं नेआज 27 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्‍ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

प्रदेश में कानून खराब होती कानून व्‍यवस्‍था को लेकर धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी

साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़खानी दुष्‍कर्म, बिजली कटौती, पेट्रोल की कीमतों में जबरदस्‍त तरीके से बढ़ोत्‍तरी हुई है। प्रदेश सरकार इन सभी बिंदुओं पर जनता का भरोसा खोती जा रही है।

 

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने तमाम मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की। 

समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल व अन्य तमाम वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कानून व्‍यवस्‍था से लेकर बेरोजगारी, मंहगाई तक के सभी पर उन्‍होंने प्रदेश सरकार को घेरा। उन्‍होंने कहा अर्थव्‍यवस्‍था कराह रही है लेकिन भाजपा लोगों के लिए फालतू के मुद्दों से देशवासियों को भ्रमित कर  रही है।










संबंधित समाचार