Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा में दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट, बाइक सवार बदमाशों के आतंक से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

यूपी के महराजंगज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े लाखों की लूट को अंजाम दिया गया। बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई इस लूट से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए वारदात की पूरी कहानी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा में दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट, बाइक सवार बदमाशों के आतंक से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

महराजगंज: जनपद के कोठीभार थाने के सिसवा कस्बे में गोपाल नगर चौराहे पर अबसे थोड़ी देर पहले बाइक सवार बदमाशों ने एक बड़े अपराध को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिन दहाड़े बकास व्यापारी से लगभग सवा पाच लाख रूपये की नकदी लूटी ली और पलक झपकते बाइक से फरार हो गये। सरेआम हुए इस लूटकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लूट की यह वारदात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद से विदाई के कुछ देर बाद हुई। सीएम के कार्यक्रम के ठीक बाद हुई लूट की सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर दल-बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोठीभार थाने के सिसवा कस्बे के व्यस्ततम चौराहे गोपाल नगर में कुशीनगर जिले के निवासी बकास के व्यापारी वजीर और सब्बीर कलेक्शन करने आए थे। जैसे ही उन्होंने जमा करने के लिये बाइक की डिग्गी से पैसे निकाले, वैसे ही वहां घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनसे पैसों से भरा बैग छीना और मौके से बाइक में सवार होकर फरार हो गए। 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिले के एसपी मय फोर्स जांच में जुट गए है। पूछताछ जारी है। 

पीड़िता पक्ष का दावा है कि उनके बैग में लगभग पांच लाख तीस हजार रूपए थे। पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version