Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत, 1 की हालत गंभीर

ठूठीबारी थाना क्षेत्र के नेटुअहिया में एक दिल दहलाने वाले सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसकी बुआ इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गयी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत, 1 की हालत गंभीर

महराजगंज: ठूठीबारी थाना क्षेत्र के नेटुअहिया में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां ट्रक की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई जबकि मृतक लड़की की बुआ इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गयी है।  

ट्रक छोड़करा फरार हुआ दोषी ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक निचलौल थाना की निवासी आंनद सिंह की बहन खुशी सिंह स्कूटी पर बैठकर अपनी भतीजी को लेके ठूठीबारी की तरफ जा रही थी। तभी ग्राम नेटुअहिया के पास निचलौल से ठूठीबारी की तरफ जा रहे एक ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रक का अगला पहिया खुशी के ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी और उसकी फुआ गम्भीर रूप से घायल हो गई।

बताया जाता है कि हादसे से ठीक पहले चालक ट्रक की गति तेज करता गया, जिसकी चपेट में स्कूटी आ गयी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को खड़ा कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक चालक की धरपकड़ शुरू कर दी है।
 

Exit mobile version