Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कोरोना काल में कामगारों के मददगार बने कांग्रेस महासचिव, मिली श्रमिकों की सराहना

कोरोना संकट काल की सबसे बड़ी मार कामगारों और मजदूरों पर पड़ी है, ऐसे में महामारी के समय उनकी मदद करना मानवता की सेवा करने के समान ही है। कुछ ऐसी ही मुहिम कांग्रसे प्रदेश महासचिव ने भी शुरू की है, जिसे कामगारों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कोरोना काल में कामगारों के मददगार बने कांग्रेस महासचिव, मिली श्रमिकों की सराहना

महराजगंज: यूथ कांग्रेस के महासचिव राकेश गुप्ता कोरोना संक्रमण के बीच लगातार चौथे दिन मनरेगा में काम कर रहे कामगारों के बीच पहुँचे और उनका हाल जाना। इस दौरान राकेश गुप्ता ने कामगारों के बीच जरूरी सहयोग राशि भी बांटी।

कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ शहरों से कामगार जहां अपने गांव को लौट रहे हैं, वहीं गांव के कुछ लोग संकट की इस घड़ी में मदद को कतरा रहे हैं। संकट के इस समय में कांग्रेस पार्टी के महासचिव राजेश गुप्ता ने गुरूवार को लगातार चौथे दिन मनरेगा में काम कर रहे कामगारों के बीच पहुँचे और लोगों को फल, बिस्कुट और जरूरी धनराशि भी मुहैया करायी।

इस दौरान उन्होंने कामगारों के बीच मे जा कर मनरेगा की नयी योजना के अंतर्गत मजदूरों को उनके एक दिन का 250 के हिसाब से 15 भुगतान किया और जरूरी धनराधि भी मुहैया कराई गयी। कामगारों ने उनकी इस पहल की सराहना की है। 

Exit mobile version