Site icon Hindi Dynamite News

UP Panchayat Election: पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच भारत-नेपाल सीमा पहुंचे आईजी, कई अफसरों संग बैठक, दिये ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में त्रस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच आईजी राजेश डी मोदक ने आज जनपद का दौरा किया और कई अफसरों के साथ बैठक आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Panchayat Election: पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच भारत-नेपाल सीमा पहुंचे आईजी, कई अफसरों संग बैठक, दिये ये निर्देश

सोनौली (महराजगंज): उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनजर गोरखपुर मंडल के आईजी राजेश डी मोदक आज भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पहुंचे। जहां उन्होंने  पुलिस अफसरों के साथ एसएसबी,कस्टम, इमीग्रेशन, इंटेलिजेंस ब्यूरो, इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों के साथ की बैठक की और कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर आईजी ने सभी अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये।

आईजी ने पुलिस समेत सभी विभागों और अफसरो को आपस में बेहतर समन्वय एवं तालमेल रखने को भी कहा।  इसके साथ ही बॉर्डर की हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए। आईजी राजेश डी मोदक द्वारा महराजगंज के सोनौली बॉर्डर का भी निरीक्षण किया गया।

बैठक में आईजी राजेश डी मोदक ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। आईजी ने बताया प्रशासन की तरफ से निर्देश के बाद एक रूटीन भ्रमण भी किया जाता है, यह  भ्रमण कार्यक्रम भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने बॉर्डर पर आला अधिकारियों को आपस में संबंध बेहतर बनाये रखने के भी निर्देश दिये।

इस मौके पर आईजी के साथ एसपी प्रदीप गुप्ता सहित पुलिस व अन्य विभागों के आलाअफसर तथा एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version