महराजगंज: निचलौल एरिया के नदियों में लगातार बालू खनन की शिकायतों से अजीज आ कर आज जिला प्रशासन ने छापेमारी किया इस दौरान एक को मौके से ही पकड़ लिया गया और तीन फरार है। जिसमे सिंचाई विभाग ने निचलौल थाने में चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन के इस कार्यवाही से खनन माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपरी नारायणी शाखा के किमी 0.000 से किमी0 2.700 के मध्य ग्राम सेमरहना, अरदौना एवं बुढाडीह के बीच नहर के अन्दर (बेड) से सत्येन्द्र यादव पुत्र रामाज्ञा ग्राम पोस्ट अरदौना व प्रद्युम्न धर दुबे पुत्र अज्ञात ग्राम सेमरहना टोला रनियहवां थाना निचलौल द्वारा मिली भगत से आये दिन सिल्ट निकलवाया जा रहा था।
जिससे सरकारी सम्पत्ति की क्षति हो रही थी। आज सुरेन्द्र कुशवाहा पुर्व ग्राम प्रधान बैदौली का ट्रैक्टर उनके ड्राइवर मनोज पुत्र राधेश्याम निवासी बनकट्टी को बालू सहित पकडने के बाद इन चारो के व्यक्तियों के उपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे कार्यवाही में लगी हुई है।

