महराजगंज: जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम करमही और बेलभरियां में स्थित साधन सहकारी समिति में पिछले चार दिनों से गेंहूं की खरीद नहीं की जा रही है। इस मामले में समिति पर तैनात सचिव भी बात करने पर कोई भी ठोस जवाब देने से बच रहे है। समिति की इस मनमानी से किसान परेशान है और अपना गेहूं बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हो रहे हैं।
करमही और बेलभरियां साधन सहकारी समिति पर चार दिनों से गेहूं की ठप्प पड़ी खरीद के बारे में कर्मचारियों का कहना है कि बोरी की कमी की वजह से खरीद नहीं हो पा रही है।
खरीददारी ठप होने से परेशान किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गेहूं की खरीद बंद पड़ी है। यहाँ पर तैनात कर्मचारी भी इस बारे में अभी कोई भी सही जानकारी नहीं दे पा रहे है। जिस वजह से हम अपनी फसल को बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर है।

